AMIT LEKH

Post: पहाड़ी नदी पर 45 किलोमीटर लंबे पक्के बांध का निर्माण होगा डीपीआर तैयार

पहाड़ी नदी पर 45 किलोमीटर लंबे पक्के बांध का निर्माण होगा डीपीआर तैयार

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट : 

बगहा में पहाड़ी मसान नदी पर 45 किलोमीटर लंबा पक्का बांध निर्माण होगा

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बगहा में पहाड़ी मसान नदी पर 45 किलोमीटर लंबा पक्का बांध निर्माण होगा। इसको लेकर डीपीआर भी तैयार हो गया है। अब इस पक्के गाइड बांध निर्माण की प्रक्रिया टेंडर में है। इसके बाद मसान नदी पर पक्का बांध का निर्माण कराया जाएगा। बांध का निर्माण हो जाने से मसान नदी के तट पर बसे गौनाहा व रामनगर के दर्जन भर से अधिक गांवों को कटाव से निजात मिलेगा। वहीं रामनगर से स्टे सोमेश्वर धाम का वैष्णव देवी स्थान की तर्ज़ पर विकास किया जायेगा,जबकि बहुप्रतीक्षित छितौनी धनहा तमकुही रेल परियोजना के निर्माण को हरी झंडी मिल गईं है। इसके लिए केंद्र सरकार ने धन राशि निर्गत कर दिया है, जिसके बाद इंडो नेपाल सीमा पर बसे बिहार के कश्मीर वाल्मीकिनगर इलाके में इको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। इसकी जानकारी देते हुए वाल्मीकिनगर के जेडीयू सांसद सुनील कुमार कुशवाहा ने कहा की डबल इंजन की सरकार में वाल्मीकिनगर को अंतराष्ट्रीय फलक पर नई पहचान मिलेगी। उन्होंने दावा किया है कि वाल्मीकिनगर के उतरोतर विकास को लेकर नीतीश मोदी की सरकार लगातार प्रयास कर रही है, इसी क्रम में इंडो नेपाल सड़क के निर्माण पर भी उनके द्वारा संसद में सवाल उठाया गया है। साथ ही साथ थरुहट में वृद्धा आश्रम निर्माण, वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में कृषि प्रशिक्षण केंद्र के निर्माण के साथ-साथ वाल्मीकिनगर में केंद्रीय विद्यालय के शीघ्र निर्माण को लेकर क़वायद तेज़ है। जेडीयू सांसद की पलह पर बगहा एवं रामनगर को आदर्श रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिससे यहां के यात्रियों को रेल यात्रा करने में काफी सहूलियत होगी। साथ ही साथ हरनाटांड एवं सेमरा रोड के चौड़ीकरण को लेकर भी पथ निर्माण एवं परिवहन विभाग से लगातार संपर्क किया जा रहा है। ताकि उक्त दोनों सड़क का चौड़ीकरण हो सके एवं लोगों को आवागमन की सुविधा मिल सके ।

Comments are closed.

Recent Post