AMIT LEKH

Post: मैट्रिक की परीक्षा देने जा रही छात्रा के सीने में हुआ दर्द : मौत

मैट्रिक की परीक्षा देने जा रही छात्रा के सीने में हुआ दर्द : मौत

हमारे विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट : 

ढाका प्रखंड के खैरवा उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर सोमवार सुबह मैट्रिक की परीक्षा देने जा रही छात्रा सुष्मिता कुमारी उर्फ खुशी कुमारी (15) की मौत हो गई

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। ढाका प्रखंड के खैरवा उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर सोमवार सुबह मैट्रिक की परीक्षा देने जा रही छात्रा सुष्मिता कुमारी उर्फ खुशी कुमारी (15) की मौत हो गई। वह अपने पिता मनोज कुशवाहा के साथ बाइक से परीक्षा देने जा रही थी। रास्ते में उसके सीने में दर्द महसूस हुआ। खुशी ने अपने पिता को बताया कि उसके सीने में दर्द हो रहा है। वह परीक्षा नहीं दे पाएगी। उसे डॉक्टर के यहां ले चलिए। वहां से मनोज बाइक रखकर टेम्पो से बेटी को लेकर मोतिहारी आ रहे थे लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। मनोज घोड़ासहन थाना क्षेत्र के राजवाड़ा गांव के रहनेवाले थे। 15 साल की लड़की को सीने में दर्द और 30 मिनट के अंदर मौत हो जाने से परिजन स्तब्ध हैं। पिता के अनुसार, सुष्मिता को पहले से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं थी। सुष्मिता उत्क्रमित उच्च विद्यालय राजवाड़ा की छात्रा के रूप में परीक्षा में शामिल हुई थी। मनोज ने बताया कि सोमवार सुबह घर से बेटी को परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से जा रहे थे। केंद्र पर पहुंचने के पूर्व ही सुष्मिता ने सीने में दर्द होने की शिकायत की। दर्द बढ़ जाने पर बेटी ने डॉक्टर के यहां ले चलने को कहा। मनोज वहीं से मोतिहारी की ओर चल पड़े लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बदहवास मनोज शव लेकर घर लौट आए। बच्ची का शव के घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका की मां और भाई-बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मनोज कुशवाहा ने बताया कि सुष्मिता तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी और पढ़ाई में अच्छी थी। पढ़ाई के प्रति उसकी विशेष रुचि को देखते हुए माता-पिता भी उसे उच्च शिक्षा दिलाना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं सका। घटना से गांव के लोग भी सदमे में हैं।

Recent Post