AMIT LEKH

Post: बाइक से गिरकर दसवीं का परीक्षार्थी हुआ ज़ख़्मी

बाइक से गिरकर दसवीं का परीक्षार्थी हुआ ज़ख़्मी

हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

बाइक का संतुलन बिगड़ने से एक दसवीं का छात्र जख्मी जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के लालपट्टी वार्ड नंबर 17 एन एच 327 ई पर आज रोज मंगलवार को बाइक का संतुलन बिगड़ने से बाइक चालक जख्मी हो गया। ग्रामीणों के द्वारा जख्मी छात्र को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर उमेश कुमार मंडल ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। जख्मी की पहचान सुपौल जिले के कजहा वार्ड नंबर 14 निवासी पिंटू कुमार के रूप में हुई जख्मी छात्र ने बताया कि मैं त्रिवेणीगंज में मैट्रिक का एग्जाम देने आया था। वर्तमान में लाल पट्टीवार्ड नंबर 17 में किराए के मकान में रह रहा था एग्जाम देकर घर वापस जाने के दौरान जैसे ही लालपट्टी पहुंचा तो मेरा बाइक का संतुलन बिगड़ने से मैं रोड पर गिर कर जख्मी हो गया।

Recent Post