हमारे उप- संपादक मोहन सिंह की कलम से
इलाज के दौरान मौत, एक की हालत गंभीर
न्यूज डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
(उप-संपादक)
बेतिया, (अमिट लेख)। अपनी पत्नी को बुलाने जा रहा एक युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया। इसके इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि हादसे में घायल हुए एक युवक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। यह घटना जिले के बेतिया मैनाटाड़ मुख्य पथ स्थिति लौकरिया मंदिर के पास घटी। जहां दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के घोघा महछी सुगर गांव निवासी बिजली मिस्त्री उदय कुमार महतो (30) के रूप में की गई है। जबकि घायल व्यक्ति की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र के बरोहीया गांव निवासी पेट्रोल पंप के कर्मी रंजीत कुमार के रूप में की गई है। वहीं, इस घटना को लेकर मृतक के भाई राजा ने बताया कि उसके घर पर हनुमान आराधना होने वाली थी। उसके बड़े भैया का ससुराल आरा है। उसकी भाभी अपने मायके आरा से अपने ससुराल घोघा महछी सुगर गांव आ रही थीं, जिनको रिसीव करने के लिए भैया बाइक से बेतिया जा रहे थे। इस दौरान घोघा के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। वहां से दोनों को इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। लेकिन पटना लेकर जाते समय नानोसती के पास उसके भाई की मौत हो गई। वहीं, गांव के मुखिया गिरिश ने बताया कि उदय कुमार महतो की मौत से उसके दो बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। उदय का एक पांच साल का बेटा और सात साल की बेटी है। इधर, अस्पताल नाका के थाना प्रभारी सुधांशु शेखर सिंह ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। वहीं, गंभीर स्थिति में घायल रंजीत को डॉक्टर ने जीएमसी पटना रेफर कर दिया है। हालांकि परिजन उसे लेकर लखनऊ चले गए हैं।