AMIT LEKH

Post: भैसही में गन्ना के खेत से पड़ा मिला अधेड़ का शव

भैसही में गन्ना के खेत से पड़ा मिला अधेड़ का शव

हमारे उप-संपादक मोहन सिंह कि कलम से :

ताड़ ताड़ी चुलाई कार्य करता था बली बैठा

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। चनपटिया थाना क्षेत्र के भैसही गांव में शौच के लिए सरेह में गए बली बैठा (56) की मौत हो गई है। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने उन्हें ढूंढने के दौरान गन्ने के खेत में उनका शव देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है। थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया स्वाभाविक मौत का मामला प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा। परिजनों का भी कहना है कि मृतक का किसी से दुश्मनी नहीं थी। बली बैठा की पत्नी कृष्णावती देवी ने बताया कि उनके पति मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे शौच के लिए घर से निकले। काफी देर बीतने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटें तो परिजनों ने खोजबीन करनी शुरू कर दी। पर देर रात तक उनका कोई पता नहीं चल पाया। बुधवार की सुबह उनका शव घर से उत्तर दिशा में करीब आधा किलोमीटर दूर गन्ना के खेत में पड़ा मिला। मृतक ताड़ी चुलाई तथा बिक्री का काम वर्षों से करता आ रहा था

Recent Post