AMIT LEKH

Post: नवनियुक्त शिक्षक का विद्यालय में हुआ भव्य स्वागत

नवनियुक्त शिक्षक का विद्यालय में हुआ भव्य स्वागत

हमारे अनुमंडल ब्यूरो सुमन मिश्र की रिपोर्ट :

शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण में प्रत्येक स्कूल में कई शिक्षकों ने अपना योगदान देना शुरू कर दिया है

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण

सुमन मिश्र

– अमिट लेख

अरेराज, (ब्यूरो रिपोर्ट)। शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण में प्रत्येक स्कूल में कई शिक्षकों ने अपना योगदान देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में रा०उ० मध्य विद्यालय सिरनी में भारत भूषण आजाद के नेतृत्व में नव नियुक्त बीपीएससी शिक्षक  मृत्युंजय कुमार का शानदार स्वागत किया गया। चेतना सत्र में ही बाल संसद के प्रधानमंत्री आदित्य कुमार अपने मंत्री मंडल सहित, व विद्यालय के सभी शिक्षकों ने पूरे अदब से नये शिक्षक का स्वागत किया। इस दौरान नवनियुक्त शिक्षक ने अपने संबोधन में बच्चों को प्रेरित करते हुए स्कूल परिवार को आभार व्यक्त किया। वही प्रधानाध्यापक वेदप्रकाश उपाध्याय ने गर्मजोशी से स्वागत करते हुए आश्वस्त दिखे कि अब स्कूल का माहौल सकारात्मक रूप में बदलेगी और वंचित परिवार के बच्चे भी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। मौके पर शिक्षक मुन्ना चौधरी, श्यामु मणि त्रिपाठी सहित विद्यालय के अन्य कर्मी मौजूद थे।

Recent Post