AMIT LEKH

Post: जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात अस्थायी दुकान को रौंदा

जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात अस्थायी दुकान को रौंदा

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

वीटीआर वनप्रमण्डल 2 के जंगलों में नेपाल चितवन हाथियों का मूवमेंट्स लगातार देखा जा रहा है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। वीटीआर वनप्रमण्डल 2 के जंगलों में नेपाल चितवन हाथियों का मूवमेंट्स लगातार देखा जा रहा है। जिस वजह से वीटीआर जंगल स्थित मंदिरों के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं में भय ब्याप्त हो चला है। बतादें की वनप्रमण्डल-2 के जंगल इस क्षेत्र में नेपाल के चितवन जंगल से पैवस्त है। जिसके बीच किसी भी तरह के बाड़ या रुकावट नहीं होने की वजह से दोनो तरफ के जंगली जानवर एक दूसरे क्षेत्रों के जंगलों में बेरोकटोक आ जाते हैं। सूत्रों की माने तो वाल्मीकि आश्रम जाने के क्रम में आश्रम एसएसबी पोस्ट के करीब जंगली हाथियों का झुंड रास्ते के किनारे पर्यटकों के लिए लगे अस्थाई दुकान को बुरी तरह से तोड़ दिया है। बताया जाता है कि हाथियों द्वारा तोड़ फोड़ किए गए दुकान का मालिक नवका टोला का निवासी महादेव बताया जा रहा है। घटना रात्रि पहर की बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक तोड़ फोड़ करते जंगली हाथियों के झुंड को एसएसबी के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद घटना स्थल से दूर किया । बताया जा रहा है कि तोड़ फोड़ करने के बाद हाथियों का झुंड नेपाल सीमा के अंदर चहलकदमी करते चला गया।

Recent Post