हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
शादी की नीयत से अपहरण कर लेने के मामले में पांच लोगों के विरुद्ध थाने में आवेदन दे कर प्राथमिकी दर्ज कराई है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी एक पिता ने अपने नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर शादी की नीयत से अपहरण कर लेने के मामले में पांच लोगों के विरुद्ध थाने में आवेदन दे कर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने अपने आवेदन में लिखा है की उसकी नाबालिग पुत्री रिया कुमारी (काल्पनिक नाम) उम्र लगभग 14 वर्ष विगत 13 फरवरी की सुबह तकरीबन 4 बजे घर से शौच करने गई थी,काफी देर तक घर वापस नहीं आई।काफी खोज बिन के बाद पता चला कि घर में रखे लगभग 2 लाख रुपए नकद और लगभग 60 हजार रुपए मूल्य का सोना,चांदी का गहना भी गायब है। फिर पता चला कि मेरे बगल के गांव के परदेशी राम, रेखा कुमारी, शीला देवी, सुनील राम और बड़ेलाल राम ने बहला फुसला कर मेरे पुत्री को शादी के नियत से अगवा कर लिया है। जब उन लोगों के पास अपनी पुत्री के बारे में जा कर पूछा तथा गहने और रुपए वापस करने की बात कही तो हमलोग के साथ मारपीट और गली गलौज करने लगे। साथ ही बोला की तुम्हारी लड़की से अपने पुत्र परदेशी की जबरदस्ती शादी करेंगे और तुम्हारा पैसा तथा गहना भी वापस नहीं करेंगे, तुम्हे जो करना है कर लो। इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या12/24 दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।