AMIT LEKH

Post: सर्पदंश से सात वर्षीय छात्रा जख्मी इलाजरत

सर्पदंश से सात वर्षीय छात्रा जख्मी इलाजरत

हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

गौरधय टोला परसन वार्ड नंबर दो स्थित प्राथमिक मध्य विद्यालय में पढ़ने गई थी, पढ़ने के दौरान सात वर्षीय छात्रा को जहरीले सर्प ने काट लिया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचायत पथरा गौरधय टोला परसन वार्ड नंबर दो स्थित प्राथमिक मध्य विद्यालय में पढ़ने गई थी, पढ़ने के दौरान सात वर्षीय छात्रा को जहरीले सर्प ने काट लिया। जख्मी की मां पंचायत पथरा गौरधय टोला परसन वार्ड नंबर 2 निवासी मरजिना खातून ने बताया की मेरी 7 वर्षीय पुत्री नसरीना खातून आज गुरुवार को प्राथमिक मध्य विद्यालय पढ़ने गई थी। उस दौरान जहरीले सर्प ने हमारी पुत्री को काट लिया। जबकि मेरी पुत्री कान से बहेरी और मुंह से गूंगी भी है। कुछ नहीं बोलने के चलते मेरी पुत्री के हाथ में सर्प लपेटा हुआ था। सर्प को देख स्कूल के छात्र व छात्राएं डर से सहम गए थे। बहुत मुश्किल के बाद सर्प को हाथ से छुड़ाया गया। परिजन जख्मी को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक डॉ उमेश कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। डॉक्टर ने बताया जख्मी बच्ची की स्थिति खतरे से बाहर है।

Comments are closed.

Recent Post