AMIT LEKH

Post: यूपी बॉर्डर से बिहार में प्रवेश कर रहे एक कंटेनर से डेढ़ करोड़ रुपए का गांजा जप्त

यूपी बॉर्डर से बिहार में प्रवेश कर रहे एक कंटेनर से डेढ़ करोड़ रुपए का गांजा जप्त

हमारे विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

गोपालगंज के बलेथरी चेक पोस्ट पर उदपाद विभाग को मिली बड़ी सफलता, 2 क्विंटल 89 किलो गांजा किया जप्त

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। गोपालगंज में उत्पाद टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। यूपी-बिहार के बलथरी चेक पोस्ट पर एक कंटेनर से डेढ़ करोड़ रुपए का गांजा (मादक पदार्थ) जब्त किया है। इसके साथ ही पंजाब के लुधियाना के रहने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार गांजा तस्करों से पुलिस और उत्पाद टीम पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि यह कंटेनर में गुप्त तहखाना बनाकर गोरखपुर से 2 क्विंटल 89 किलो गांजा लोड किया गया था और इसे मोतिहारी में सप्लाई करना था। उत्पाद विभाग की टीम कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट के पास वाहनों की सघन जांच कर रही थी। हैंड स्कैनर मशीन से ट्रकों की जांच के दौरान गांजा लदा कंटेनर पकड़ा गया। जब्त गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इन तस्करों की पहचान पंजाब के लुधियाना जिला के साहनेवाल गोविंदगढ़ निवासी मलविंदर सिंह और शिमलापुरी निवासी गुरुनाम सिंह के रूप में की गयी है। बता दें कि मादक पदार्थ के तस्करों की बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच की जा रही है। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि त्योहार और लोकसभा चुनाव के मद्देनजरन यूपी से सटी सभी सीमाओं पर उत्पाद टीम सख्ती से जांच कर रही। वाहन जांच के दौरान उत्पाद टीम को यह सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में जांच के लिए कुचायकोट थाने की पुलिस टीम का सहयोग लिया जा रहा है।

Recent Post