AMIT LEKH

Post: आल्टो कार से 86 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद दो गिरफ्तार

आल्टो कार से 86 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद दो गिरफ्तार

हमारे विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

पीपराकोठी पुलिस ने झखरा जवाहर चौक पर एक मारुति सुजुकी अल्टो कार पर लदे अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना/मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। पीपराकोठी पुलिस ने झखरा जवाहर चौक पर एक मारुति सुजुकी अल्टो कार पर लदे अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर कार का चालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फुर्सतपुर बैरिया के रविन्द्र सहनी का पुत्र विवेक कुमार तथा दूसरा बैरिया के विश्वनाथ राय का पुत्र मुन्ना कुमार बताया जाता है। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि पुलिस को गस्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि जीवधारा सूर्यपुर रोड से झखरा के तरफ अल्टो कार में शराब लेकर बेचने जा रहा है। सूचना के अधार पर पुलिस झखरा जवाहर चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान उक्त कार के डिक्की से 86 बोतल मैक्डॉल अंग्रेजी शराब पैक बोतलें बरामद की गई। इसके साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

Recent Post