AMIT LEKH

Post: ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का हुआ उद्घाटन

ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का हुआ उद्घाटन

हमारे विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

शुक्रवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया गया

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना/मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। चकिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत सागर स्थित गांव मधुडीह वार्ड नं 8 में शुक्रवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह के बतौर मुख्य अतिथि सहायक समाहर्ता सह प्रशिक्षु बीडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह व क्षेत्रीय मुखिया ममता सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान मुखिया ने कहा कि इस अपशिष्ट प्रोसेसिंग यूनिट साढ़े सात लाख रूपये लागत से तैयार किया गया जो वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने के लिए आधुनिक व्यवस्था से लैस है।इसके निर्माण से पंचायत वासियों को कचरा आदि से निजात मिलेगी। प्रत्येक वार्ड में सफाई कर्मी कचरा एकत्र कर यहां जमा करेंगे तथा इस कचरे से वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार किया जाएगा। दूसरी तरफ समाजसेवी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि नव निर्मित कचरा प्रोसेसिंग यूनिट आधुनिक व्यवस्था से लैस है। इस में गीला व सुखा कचरा के लिए अलग अलग बेड बेड है जिससे वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार किया जाएगा। इस प्रोसेसिंग यूनिट के बनने से पंचायत वासियों में हर्ष व्याप्त है। पंचायत अब कचरा मुक्त होगा। मौके पर हीरामन राम, श्याम नारायण गिरी, मैनेजर गिरी, भोला सिंह, शिवाजी सिंह, सचिता ठाकुर, वार्ड सदस्य रेखा देवी, जीनीलाल यादव, अजय राय, रमाकांत सिंह, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व गणमान्य मौजूद थे।

Recent Post