AMIT LEKH

Post: चकिया से रामभक्तो का जत्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या के लिए रवाना

चकिया से रामभक्तो का जत्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या के लिए रवाना

हमारे विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट : 

अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरा देश भगवान राम की दिव्यता में डूब गया है

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना/मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरा देश भगवान राम की दिव्यता में डूब गया है। देश भर से लाखों श्रद्धालु लगातार ऐतिहासिक मंदिर के दर्शन कर रहे हैं। भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रकाश आस्थाना ने 23 फरवरी को एक विशेष आस्था ट्रेन के माध्यम से पीपरा, कल्याणपुर और केसरीया से भक्तों के जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जिसमे तीनो विधानसभा के 1400 रामभक्तों को विदा किया। इस ट्रेन मे चकिया, कल्याणपुर, केसरीया, मधुबन, मेहसी, तेतरीया, पीपरा से रामभक्त शामिल हुए।गौरतलब है कि 22 फरवरी को पीएम मोदी द्वारा किए गए प्राण प्रतिष्ठा समारोह को एक महीना हो जाएगा। यही वह क्षण होगा, जब चकिया क्षेत्र के इन भक्तों को भगवान राम से प्रार्थना करने का अवसर मिलेगा। प्राचीन शहर अयोध्या के रास्ते में इन भक्तों के स्वागत के लिए विभिन्न स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था की गई है।इधर विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव ने कहा कि आस्था स्पेशल ट्रेन रात 11बजे खुलेगी।उन्होने कहा कि यह सभी रामभक्तों के विश्वास, कड़ी मेहनत और संघर्ष के कारण संभव हो सका। इस तीर्थयात्रा के माध्यम से, उन्हें भगवान राम के सामने प्रार्थना करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस मौके पर कई भक्त भावुक हो गये। हम सभी इन सभी भक्तों की ऊर्जा और विश्वास के गवाह हैं। श्रद्धालुओं ने भी पीएम मोदी को आशीर्वाद दिया और देश को विकसित बनाने की शुभकामनाएं दीं। इस खास मौके पर श्यामबाबु प्रसाद यादव ने भक्तों को माला पहनाई और उन्हें महाप्रसाद खिलाकर विदा किया। उन्होंने राम भक्तों को भगवान राम के सुखद और मंगलमय दर्शन के लिए शुभकामनाएं भी दीं। इस शुभ अवसर के साक्षी बनकर पूर्व विधायक सचिन्द्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश आस्थाना, रोहित सिंह, विजय श्री गुप्ता, सुधीर मिश्रा, संदीप सुल्तानीया, गुड्डू कुमार, सियावर सिंह, बुलेट सिंह, आशुतोष कुमार, दीनानाथ पाठक ने भी राम भक्तों के साथ यात्रा की। इस तीर्थयात्रा को लेकर सभी रामभक्तो सहित में एक अनोखा उत्साह था।

Recent Post