हमारे उप-संपादक मोहन सिंह की कलम से :
एसटीएफ ने उड़ीसा पुलिस की सहयोग से उड़ीसा से पश्चिम चंपारण के बलथर थाना निवासी करीब 1 साल से फरार अपराधी को धर दबोचा है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। बिहार एसटीएफ ने उड़ीसा पुलिस की सहयोग से उड़ीसा से पश्चिम चंपारण के बलथर थाना निवासी करीब एक साल से फरार अपराधी को धर दबोचा है। उक्त जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ महताब आलम ने बताया कि मैनाटांड़ प्रखंड के माधुरी पंचायत के पूर्व मुखिया पति सुरेश राम पुलिस का हथियार छिनने के प्रयास में गाली गलौज और मारपीट करने तथा भारत नेपाल की सीमावर्ती बलथर, इनरवा, मैनाटांड़, सिकटा आदि कई थानों का वांछित अपराधी को प्रदेश एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उड़ीसा पुलिस के सहयोग से उड़ीसा से गिरफ्तार कर बेतिया पुलिस को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर लगभग 19 अपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। जो करीब एक वर्ष से फरार चल रहा था और बिहार एसटीएफ को इसकी तलाश थी।