AMIT LEKH

Post: लोकसभा चुनाव तैयारी को लेकर पदाधिकारियों की बैठक

लोकसभा चुनाव तैयारी को लेकर पदाधिकारियों की बैठक

हमारे अनुमंडल ब्यूरो सुमन मिश्र की रिपोर्ट :

थानाध्यक्षों को कई सख्त निर्देश एस डी एम द्वारा दिया गया 

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण

सुमन मिश्र

– अमिट लेख

अरेराज, (ब्यूरो रिपोर्ट)। अनुमंडल पदाधिकारी एवम् अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की अध्यक्षता तथा भूमि सुधार उप समाहर्ता की उपस्थिति में आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारी के संबंध में सभी सेक्टर पधाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी थानाध्यक्ष के साथ अनुमंडलीय सभागार अरेराज में बैठक की गई। बैठक मे सेक्टर पदाधिकारी के दायित्वों के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए सभी सेक्टर पदाधिकारी एवम् पुलिस पदाधिकारी को दो दिनों के अंदर अपने-अपने अधिनस्त सभी बूथों का भैतिक सत्यापन कर बिहित प्रपत्र में प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही भेद्य टोला, समुह, की पहचान करने हेतु भी निर्देशित किया गया। थानाध्यक्षों को कई सख्त निर्देश एस डी एम द्वारा दिया गया।मतदाताओं को धमकाने वालो को चिन्हित कर सख्त करवाई करने के लिए भी निर्देश दिए।

Comments are closed.

Recent Post