हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
लड़की की मां ने बताया मेरी पुत्री निशा कुमारी के साथ छोटू कुमार ने 1 फरवरी 2024 को किसी मंदिर में शादी रचा लिया है
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के आज रोज शनिवार को ब्लॉक चौक के समीप एक जोड़े प्रेमी युगल एवं उनके परिजन हंगामा किया लोगों की भीड़ काफी इकट्ठा हो गया।
हर कोई जानना चाहता था आखिर माजरा क्या है। पूछने पर नगर परिषद क्षेत्र के लतौना वार्ड नंबर 18 निवासी लालो दास की 19 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी ने बताई की डपरखा वार्ड नंबर 21 कमल किशोर भगत के पुत्र छोटू कुमार से मेरा प्रेम प्रसंग विगत 8 महीना से चले आ रहा है। आज अनुमंडल न्यायालय में वकील के समक्ष से नाॅटरी पब्लिक शपथ पत्र बनाने की प्रक्रिया की जा रही थी, जिसकी सूचना छोटू कुमार को दिया। छोटू कुमार ने आकर शपथ पत्र पर बिना दबाव का हस्ताक्षर किया, और गवाह के रूप में मेरी मां भी हस्ताक्षर की। वही लड़का छोटू कुमार का कहना है मुझपर दवाब बनाकर हस्ताक्षर करवाया। पूछने पर लड़के के पिता कमल किशोर भगत ने बताया कि मेरा पुत्र इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दिया मैं इस घटना से अनभिज्ञ हूं। पुलिस प्रेमी युगल एवं परिजनों को अपने साथ ले गई। वही लड़की की मां ने बताया मेरी पुत्री निशा कुमारी के साथ छोटू कुमार ने 1 फरवरी 2024 को किसी मंदिर में शादी रचा लिया है। जो शादी के वक्त मैं मौजूद थी। शादी की जानकारी लड़का छोटू कुमार ने जान-बूझकर डर से अपने परिजनों को नहीं दिया। लड़के के पिता कमल किशोर भगत ने लड़की के परिजनों को आश्वासन दिया कि मुझे सोचने समझने के मौका हेतु 15 दिन दीजिए। जब इस तरह का कार्य मेरा लड़का किया है। शादी तो हर हाल में अब होगी।