AMIT LEKH

Post: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु जिलास्तर पर 23 कोषांगो का गठन

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु जिलास्तर पर 23 कोषांगो का गठन

हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के निमित्त प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो रिपोर्ट)। सोमवार को कौशल कुमार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-जिलाधिकारी
एवं शैशव यादव पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के निमित्त प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई।

फोटो : संतोष कुमार

युक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में राशीद कलीम अंसारी, अपर समाहर्ता, सुपौल, अनिरुद्ध प्रसाद यादव, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सुपौल, सावन, जिला सूचना एवं संपर्क पदाधिकारी, सुपौल एवं सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुपौल द्वारा निम्न बिंदुओं पर जानकारी दी गई।

प्रेस ब्रिफिंग के मुख्य बिन्दु :

आगामी लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के सफल संचालन हेतु जिलास्तर पर कुल 23 कोषांगों का गठन किया गया है। उक्त सभी कोषांगों को प्रशिक्षण बारी-बारी से दिया जा रहा है। अबतक सेक्टर पदाधिकारी/ सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के प्रशिक्षण के साथ-साथ व्यय अनुश्रवण कोषांग, स्वीप कोषांग, मतपत्र कोषांग, कार्मिक कोषांग एवं प्रशिक्षण कोषांग को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

छाया : अमिट लेख

पुनः आज विधि व्यवस्था से जुड़े सभी पदाधिकारियों/कर्मियों का प्रशिक्षण 01:00 बजे अपराह्न से आयोजित किया गया है। अवगत हैं कि प्रेस नोट के साथ हीं आदर्श आचार सहिंता प्रभावी हो जाता है। इसे मुस्तैदी से लागू करने हेतु अवैध नगदी लेन देन पर प्रभावी ढंग से निगरानी हेतु FST- 15, SST-21 VST-12 एवं Excise Team- 01 का गठन किया गया है। जिसके द्वारा आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन शराब वितरण अवैध राशि सामग्री वितरण पर रोक लगाया जा सकेगा। C-vigil से प्राप्त शिकायतों को 100 मिनट में निष्पादन करने के लिए FST एवं SST का सहयोग लिया जायेगा। Flying Squad Team/Static Surveillance Team एवं अन्य दण्डाधिकारियों द्वारा जप्त राशि के विमुक्ति हेतु जिलास्तर पर उप विकास आयुक्त सुपौल की अध्यक्षता में त्रिसदस्यीय समिति का गठन किया गया है। जप्त राशि किसी अभ्यर्थी राजनीतिक दलों से संबंधित नहीं रहने की स्थिति में उक्त समिति द्वारा विमुक्त किया जा सकेगा। आसन्न लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत असामाजिक तत्वों के विरूद्ध की गयी निरोधात्मक कार्रवाई दं०प्र०सं० की धारा 107 की संख्या-8267 CCA-3 के तहत समर्पित प्रस्ताव की संख्या 74 पिछले 06 माह में निष्पादित कराये गये अजमानतीय वारंट की संख्या 467 आसन्न लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वर्ष 2024 में अब तक बरामद किये गये अवैध शराब की मात्रा देशी शराब 6075.95 ली0 एवं विदेशी शराब 3506.36 ली0 अर्थात कुल शराब की मात्रा 9582.31 लीटर ।
आसन्न लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वर्ष 2024 में अब तक मद्यनिषेध कांड के तहत दर्ज कांड की संख्या 171 शराब के सेवन कारोबार करने में गिरफ्तार अभियुक्त की संख्या 361 आसन्न लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वर्ष 2024 में बरामद किये गये अवैध मादक पदार्थ गाँजा की मात्रा : 65.9 कि.ग्रा. आसन्न लोक सभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत वर्ष 2024 में बरामद किये गये अवैध हथियार की मात्रा 09 एवं कारतूस की मात्रा 16 वर्ष 2024 में अबतक कुल गिरफ्तार अभियुक्त की संख्या 568 आसन्न लोक सभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम, 1981 की धारा 3 के तहत निरूद्धादेश हेतु प्राप्त प्रस्ताव कुल 74 के विरुद्ध 74 वादों में नोटिस निर्गत किया गया है। प्राप्त 74 वादों में से 44 वादों की सुनवाई हेतु दिनांक 27.02.2024 की तिथि निर्धारित की गयी है। एवं 30 वादों की सुनवाई हेतु दिनांक 02.03.2024 की तिथि निर्धारित की गयी है।

Recent Post