AMIT LEKH

Post: इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों के ग्रामीणों सीमा मित्रो के साथ एसएसबी ने की बैठक

इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों के ग्रामीणों सीमा मित्रो के साथ एसएसबी ने की बैठक

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

सीमा पर होने वाले देश विरोधी गतिविधियों के मद्देनजर बैठक

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट )। बगहा स्थित एसएसबी 21 वी बटालियन के रामपुरवा पोस्ट के अधिकारियों ने पोस्ट परिसर में इंडो नेपाल सीमावर्ती ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस बैठक के माध्यम से देश सुरक्षा के आयामो पर विचार रखे गए।

फोटो : नसीम खान “क्या”

मसलन ग्रामीणों को विचार विमर्श के दौरान बताया गया कि गैरकानूनी गतिविधियों या कार्यों से दूर रहे। सायबर धोखाघड़ी से बचें । सीमावर्ती क्षेत्रों में होने वाले संदिग्ध गतिविधियों पर ध्यान रखने के साथ साथ एसएसबी पर भरोसा रखें और परस्पर सहयोग करें। बतादें की रामपुरवा परिक्षेत्रों की भूगौलिक स्थिति काफी दुर्गम व संवेदनशील मानी जाती है। एक तरफ जंगल तो दूसरी तरफ नारायणी गंडक नदी का दियारा रेतों से भरा दुर्गम क्षेत्र है, यहां सीमा सुरक्षा चुनौतियों से भरा होता है। विवादित सुस्ता से सटे चकदहवा, कानी टोला, ठाढ़ी,रहुआ टोला पोस्ट जंगलों और गंडक के दियारा दुर्गम क्षेत्र है। इस मौके पर इंस्पेक्टर प्रदीप मंडल, एएसआई जगदीश कुमार, अमरेश और भूरा खान समेत ग्रामीण हरिद्वार पंडित, पवन मिश्रा, अमरेश कुमार, विक्रम समेत अन्य ग्रामीण शामिल रहे।

Recent Post