हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
वाल्मीकिनगर में मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने आज सुबह अपने पिछले एक माह से लंबित मजदूरी भुगतान को लेकर विरोध दर्ज कराया
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। भारत नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर में मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने आज सुबह अपने पिछले एक माह से लंबित मजदूरी भुगतान को लेकर विरोध दर्ज कराया। हालांकि इस बाबत पूछे जाने पर दीपांशु कंपनी के साइट इंचार्ज सोनू कुमार ने बताया कि मजदूर के ठेकेदार नूर आलम से मजदूरों की उपस्थिति का डिटेल मांगा गया है। डिटेल उपलब्ध होते हीं 2 दिन के अंदर मजदूरों का भुगतान सुनिश्चित कर दिया जाएगा। बता दे की अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है रंग रोगन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है । कभी भी मुख्यमंत्री के द्वारा कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन की प्रक्रिया पूरी हो सकती है युद्धस्तर पर कन्वेंशन सेंटर को फाइनल टच दिया जा रहा है
फोटो