हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
कोतराहा वन क्षेत्र के लक्ष्मीपुर जंगल वन कक्ष संख्या एम 27 में सोमवार की रात लगभग 10 बजे वन अपराधियों ने एक वनकर्मी पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के कोतराहा वन क्षेत्र के लक्ष्मीपुर जंगल वन कक्ष संख्या एम 27 में सोमवार की रात लगभग 10 बजे वन अपराधियों ने एक वनकर्मी पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया है। इस मामले में कोतराहा वन परिसर के वनपाल सोनू कुमार ने थाने में आवेदन दिया है। दूरभाष पर बताया कि उसने अपने आवेदन में लिखा है कि सोमवार की रात्रि पेट्रोलिंग पार्टी ने एम 27 फायर लाइन के पास कुछ वन तस्करों द्वारा सखुआ का पेड़ काट कर गुल्ली बनाया जा रहा था। जिसे पकड़ने के क्रम में वन कर्मी सरजू लाल के उपर धारदार कुल्हारी से सिर पर वार कर दिया गया। जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो कर बेहोश हो गया। वहीं मौके से वार करने वाले अभियुक्त जिसकी पहचान नत्थू राम लक्ष्मीपुर निवासी के रूप में हुई है को वनकर्मियो ने पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को गृह रक्षक बल को सौंप कर जख्मी वन कर्मी को इलाज के लिए सीएससी वाल्मीकिनगर लाया गया। इलाज के दौरान पता चला कि गृह रक्षक बल की अभिरक्षा से गिरफ्तार अभियुक्त फरार हो गया है।