हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
वीटीआर जंगल से सटे रिहायशी इलाकों में आय दिन अजीबो-गरीब घटनाओं से लोगों को दो चार होना पड़ता है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बगहा स्थित वीटीआर जंगल से सटे रिहायशी इलाकों में आय दिन अजीबो-गरीब घटनाओं से लोगों को दो चार होना पड़ता है। ऐसी ही एक वाक्या वाल्मीकिनगर स्थित जलसंसाधन विभाग के ई टाइप कॉलोनी में सोमवार को हुई। बतादें की ई टाइप कॉलोनी निवासी शिक्षक फरान खान जब तय समय पर स्कूल के लिए घर से निकले तो देखा कि एक लंगूर उनके बाइक पर कब्जा जमाकर बैठा हुआ है। इधर स्कूल के लिए देर हो रही थी,लेकिन लंगूर बाइक से दूर हटने के बजाय बाइक के ऊपर बैठा रहा।काफी हो हल्ला करने पर भी लंगूर वहां से नहीं हटा। बतादें की लंगूर के काटने से कई लोग पूर्व में घायल हो चुके है और वर्तमान समय मे भी ऐसी घटनाए सामने आते रहती है। बहरहाल घर के लोगों को लंगूर बड़े बड़े जबड़े खोलकर कर लंबे और नुकीले दांतों को दिखाकर डराते रहे ।कुछ समय बीत जाने के उपरांत लोगों ने घर मे रखे बर्तन और टिन के ड्रम से आवाज निकालकर लंगूर को डरा कर भगाने में कामयाबी पाई।तब जाकर फरान सर बाइक से स्कूल के लिए निकल पाए।