हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो रिपोर्ट)। निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी कौशल कुमार के द्वारा मंगलवार को समाहरणालय स्थित प्रथम तल पर उप निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के समय अपर समाहर्ता सुपौल, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुपौल एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा निर्देश दिया गया कि दिनांक 28.02.2024 को तीन महत्वपूर्ण कोषांग यथा मतदान सामग्री कोषांग, ई०वी०एम० कोषांग एवं वाहन कोषांग का प्रशिक्षण आयोजित किया जाना है। साथ ही जिला स्तर पर नामित सभी 100 मास्टर ट्रेनर को जिला स्तर पर समाहरणालय, सुपौल स्थित लटन चौधरी सभागार में 11 बजे पूर्वाहन से 01:00 बजे अपराह्नन तक तथा दूसरी पाली 02:00 बजे अपराह्नन से 05:00 बजे अपराह्नन तक आयोजित करने का निर्देश दिया गया।