हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के पंचायत कुशहा टोला मयूरुवा वार्ड नंबर 5 निवासी छात्र सुमन कुमार उम्र 18 वर्ष आज मंगलवार को बीए का परीक्षा देने मधेपुरा जा रहा था। अज्ञात स्कार्पियो ने ठोकर मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी का मां सरिता देवी ने जानकारी देते हुए बताया मेरा पुत्र सुमन कुमार उम्र 18 वर्ष बाइक से बीए का परीक्षा देने मधेपुरा गया था। मधेपुरा जाने के दौरान सिंघेश्वर से पहले बुढ़ावे पल के समीप अज्ञात स्कार्पियो ने ठोकर मारकर फरार हो गया ठोकर लगने के दौरान मेरे पुत्र का बायां पैर घायल हो गया। मेरे पुत्र ने परीक्षा देने के चलते गमछा लपेटकर अपने पैर को बांध कर परीक्षा दिया। और परीक्षा देकर घर वापस आने के दौरान त्रिवेणीगंज अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर तैनात डॉक्टर उमेश कुमार मंडल की देख रेख में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।