सामाजिक न्याय सप्ताह कार्यक्रम अंतर्गत आरा नगर के वार्ड 42 जवाहर टोला मे एक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया
आज वार्ड के 200 लोगो को निःशुल्क जाँच कर दवा दी गई
अरुण कुमार ओझा
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। दिनांक : 12/04/23 भारतीय जनता पार्टी द्वारा 06 अप्रैल स्थापना दिवस से 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती तक चल रहे सामाजिक न्याय सप्ताह कार्यक्रम अंतर्गत आरा नगर के वार्ड 42 जवाहर टोला मे एक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरा नगर अध्यक्ष जीतू चौरसिया और संचालन भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के नगर अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद गुड्डू पासवान ने किया।
बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम के जिला संयोजक वरिष्ठ नेता सूर्यभान सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी “सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास और सबका प्रयास” नीति से देश का तेजी से विकास कर रहे है।समाज के सभी वर्गो को साथ लेकर देश विश्वगुरु बनने की राह पर है। समाज के पिछड़े, दलितो के शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ देश के 130 करोड़ जनता को आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प के साथ सरकार काम कर रही है। भारतीय जनता पार्टी सबके साथ न्याय करने वाली पार्टी है। पार्टी हमेशा सेवा भावना से काम करती है। प्रधानमंत्री जी द्वारा गरीबों के लिए आयुष्मान योजना वरदान साबित हो रहा है। इसी प्रकार केन्द्र सरकार की सारी योजनाएं सामाजिक विकास के दृष्टिकोण से चल रहा है।भाजपा के कार्यकर्ता लगातार घर-घर जा कर योजनाओं से लोगो को अवगत कराने के साथ लाभ दिलवा रहे है।
सामाजिक सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत ही भोजपुर जिला के सभी प्रखंडो मे स्वास्थ्य शिविर लगा कर निःशुल्क इलाज किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डाँ. विकास सिंह के नेतृत्व मे चल रहा है। जिसमें डाक्टरों की टीम रोगियों की समस्या को सुनकर उचित दवा दे रहे है। आज के स्वास्थ्य शिविर मे डाक्टर की टीम मे डाँ.राहुल गौतम, डाँ.रविरंजन, डाँ.अजय कुमार गुप्ता ने अपनी सेवा दी। आज वार्ड के 200 लोगो को निःशुल्क जाँच कर दवा दी गई। कार्यक्रम मे जिला मंत्री वरुण सिंह, जिला मीडिया प्रभारी संजय कुमार सिंह, आरा नगर महामंत्री मुन्ना सिंह, अशोक श्रीवास्तव, महेन्द्र पासवान, अंबिका सिंह, अजीत सिंह, ज्योति कुशवाहा, मृत्युंजय सिंह, प्रियांशु कुमार आदि कि सहभागिता रही।