हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जिले के त्रिवेणीगंज पुलिस ने लूट कांड के नामजद अपराधी मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के टिकुलिया में छापामारी कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार विगत पांच अगस्त 2023 की रात्रि में थाना क्षेत्र के डपरखा कोसी नहर पर पंचायत मचहा कुशहा टोला मयूरुवा वार्ड नंबर एक निवासी बिजेंद्र यादव को अपराधी में लूटने का प्रयास किया था। लेकिन ग्रामीणों के आते देख अपराधी ने अपनी पल्सर बाइक नंबर BR-43F 1787 घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। बिजेंद्र यादव ने पूर्व में आवेदन देकर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। कि मैं अपने घर से बाइक के द्वारा डपरखा कोसी कॉलोनी चौक से घरेलू सामान खरीद कर वापस घर आ रहा था। जैसे ही कॉलोनी चौक से आगे नहर होते हुए दक्षिण की दिशा में जा रहा था अपनी बाइक पर सवार दो अपराधी ने मुझे घर कर मारना पीटना शुरू किया और मेरी मोटरसाइकिल छीनने का प्रयास किया मेरे द्वारा हल्ला करने पर ग्रामीणों ने इकट्ठा हुए मौके पर से अपराधी ने अपना बाइक छोड़कर फरार हो गया। पूछने पर थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया लूटकांड के थाना कांड संख्या 330/23 मामले में नामजद अभियुक्त मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र टिकुलिया वार्ड नंबर 13 निवासी राहुल कुमार उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया। जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।