हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में आग लगने या आपदा से निकलने को दिया, मॉक ड्रिल से प्रशिक्षण
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में आग लगने या आपदा से निकलने को दिया, मॉक ड्रिल से प्रशिक्षण। दमकल विभाग के अधिकारियों ने अग्नि सुरक्षा एवं जीव रक्षा के संबंध में थाना क्षेत्र के लहरनियां वार्ड नंबर 6 में मॉक ड्रिल का आयोजन करते हुए आग से बचाव और आपदा में घर से निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचने का प्रशिक्षण दिया। वही सोमवार को थाना क्षेत्र महेशुआ पंचायत के गंभीरपुर वार्ड नंबर एक में जीविका दीदी के साथ बैठक कर आग से बचाव के लिए जानकारी दी गई। अनुमंडल अग्नि शमन पदाधिकारी विंध्यवासिनी राय ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में लगातार मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाना है।अनुमंडल अग्नि शमन पदाधिकारी विंध्यवासिनी राय की अगुवाई में आयोजित किया जा रहा है।
मॉक ड्रिल में दर्शाया गया कि आग लगने के दौरान क्या क्या एहतियात बरतनी है। यही नहीं आग से कैसे बचना है और उस पर कैसे काबू पाना है। किस तरह की आग है।उस पर किस तरह से नियंत्रण पाना है। आमजनो को आग से बचाव से लेकर रोकथाम के टिप्स सिलसिलेवार ढंग से दिए। मॉक ड्रिल में बकायदा उसका प्रस्तुतीकरण भी दिया। यह दर्शाया गया कि गैस में आग लगने से बिजली से आग लगने से खेत खलियान में आग लगने से कैसे बचाव किया जा सकता है। संपूर्ण प्रशिक्षण ग्रामीण स्तर पर दिया गया। कोई हादसा होने पर कैसे आमजन की जान बचा सके। मौके पर अनुमंडल अग्निशमन विन्ध्वासिनी राय, धर्मेंद्र कुमार, चंदन कुमार, महेंद्र कुमार मुखिया, दिनेश कुमार, पंचायत प्रतिनिधि उप मुखिया किरण देवी, ग्रामीण पवन यादव, अमित कुमार, रंजीत कुमार, अरविंद कुमार, बबल राय, रामचंद्र मंडल, आदि उपस्थित थे।