हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
पुलिसकर्मियों के द्वारा पुलिस सप्ताह दिवस के मौके पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय के नेतृत्व में शपथ लिया गया
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, ( ब्यूरो रिपोर्ट)। बगहा पुलिस जिलान्तर्गत समेत वाल्मीकिनगर थाने में तैनात अधिकारियों और सभी पुलिसकर्मियों के द्वारा पुलिस सप्ताह दिवस के मौके पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय के नेतृत्व में शपथ लिया गया। अधिकारियों ने संविधान का सम्मान करते हुए संविधान के नियमों के अनुसार कार्य करने, महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार करने,भ्रष्टाचार नहीं करने, आगंतुक अतिथियों के साथ सम्मानजनक बर्ताव करने, संदिग्ध व्यक्तियों पर निगाह रखने और शराब का सेवन नहीं करने का शपथ लिया। इस अवसर पर थाने में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक महेश कुमार, हरिश्चंद्र, ललित रजक, राजेश कुमार ,शिम्पी कुमारी, राजकुमार, पंकज कुमार ,विजय प्रसाद सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।