हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मदार शाह मेला को ले थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों और जवानों के साथ बैठक की गई
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। इंडो नेपाल सीमा से सटे नेपाल स्थित महलबारी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मदार शाह मेला को ले थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों और जवानों के साथ बैठक की गई। विदित हो कि इस वर्ष 29 फरवरी से 8 मार्च तक मदार मेला चलेगा। जिसमे वाल्मीकिनगर से सटे पड़ोसी देश नेपाल में लगने वाले आस्था के महा मदार साह मेला में भारतीय क्षेत्र से लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। भीड़ को देखते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने वाल्मीकिनगर थाने में तैनात पुलिस अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस बैठक में संदिग्ध और असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने,भीड़भाड़ को नियंत्रित करने, नियमित गश्ती करने पर विशेष बल देते हुए थानाध्यक्ष ने अधिकारियों को भीड़भाड़ के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी निगाह रखने, भीड़भाड़ वाले जगह पर भीड़ को नियंत्रित करने की विशेष हिदायत दी। साथ ही नियमित पेट्रोलिंग के साथ वाहन जांच सख्ती के साथ करने पर विशेष बल दिया। इस अवसर पर पुअनी महेश कुमार, शिल्पी कुमारी, ललित रजक, हरिश्चंद्रा, राजकुमार साइबर सेल, राजेश कुमार समेत अन्य अधिकारियों को ग्रामीणों के साथ अच्छा व्यवहार करने डिजिटल को अपनाने, क्षेत्र में आम लोगों के साथ बेहतर व्यवहार करने, लगन और निष्ठा के साथ अनुसंधान करने के अलावा थाने में आने वाले आगंतुकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने पर बल देते हुए सख्त हिदायत दिया। इस अवसर पर वाल्मीकिनगर थाना के अन्य पुलिसकर्मी सहित महिला जवान उपस्थित रही।