हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
अनुसंधान में जुटी पुलिस
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र स्थित शिवपुरी मुहल्ला निवासी गोलू साह ने एनपीसीसी निवासी पवन कुमार पिता दुर्गा राम पर मारपीट करने और पैसा छीन लेने के मामले में आवेदन दे कर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने अपने आवेदन में लिखा है की मंगलवार की दोपहर तकरीबन 2 बजे अपने पत्नी और बच्चे को ले कर गंडक बराज के तरफ से घर जा रहा था तभी 3 आरडी पुल के समीप पवन गाली गलौज करने लगा। बाइक से उतर कर गाली देने वाले से कारण पूछा,तभी मुक्का से मेरे नाक पर मार दिया, जिससे मेरे नाक से खून आने लगा। साथ ही मेरे पॉकेट में रखे लगभग 50 हजार रुपए जो मैं अपने दुकान से लेकर आ रहा था, छीन लिया। इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 18/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।