हमारे उप-संपादक मोहन सिंह की कलम से :
नौतन विधायक नारायण प्रसाद द्वारा किए गए सवाल पर विधानसभा के द्वारा दिया गया जवाब आश्चर्यजनक ही नहीं सत्य से पूर्णता परे है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (विशेष)। चंद्रावत नदी व कोहरा नदी (पार्ट ऑफ़ चंद्रावत) को लेकर पिछले दिनों विधानसभा में नौतन विधायक नारायण प्रसाद द्वारा किए गए सवाल पर विधानसभा के द्वारा दिया गया जवाब आश्चर्यजनक ही नहीं सत्य से पूर्णता परे है। जिसमें कोहरा और चंद्रावत नदी पर आंशिक अतिक्रमण की बात कही जा रही है।
जबकि बेतिया बसवरिया इमली चौक और सनतावन बाबा मठ के समीप कोहरा नदी के बहाव को पूर्णतः बंद किया जा चुका है। ताकि ना पानी आए और ना ही अतिक्रमण हुए मकानों को कोई नुकसान हो पाए। इन नदियों को अतिक्रमणकारियों ने कहीं-कहीं नाला का रूप दे दिया है। बताते चले कि बेतिया राज के समय आजादी से पहले इन नदियों से कभी तिजारत हुआ करता था और बड़ी-बड़ी नाव चलती थी। जिला प्रशासन संज्ञान के बावजूद मुक-दर्शक बना हुआ है।