AMIT LEKH

Post: शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार को ले कृतसंकल्पित : बीईओ

शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार को ले कृतसंकल्पित : बीईओ

विद्यालय से बिना सूचना गायब रहने वालों की खैर नहीं है

बीईओ गुलाम सरवर ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के गड़हनी में लेखापाल मुकुंद कुमार, वार्डन चंचला कुमारी, रात्रि प्रहरी मुकेश कुमार, रसोईया सिमरेखा देवी बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए।

अरुण कुमार ओझा

– अमिट लेख

आरा, (भोजपुर)। गड़हनी प्रखंड दर्जनभर विद्यालयों का निरीक्षण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुलाम सरवर ने क्रमशः उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंगवा, प्राथमिक विद्यालय सिकटी, कन्या प्राथमिक विद्यालय असलम रामपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर, संस्कृत प्राथमिक विद्यालय गड़हनी, न्यू प्राथमिक विद्यालय वराप पासवान टोला, उर्दू मध्य विद्यालय गड़हनी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गड़हनी का सुबह-सुबह औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में समय से उपस्थित नहीं होने वाले शिक्षकों से स्पष्टीकरण देने को कहा है। बीईओ गुलाम सरवर ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के गड़हनी में लेखापाल मुकुंद कुमार, वार्डन चंचला कुमारी, रात्रि प्रहरी मुकेश कुमार, रसोईया सिमरेखा देवी बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने बताया कि एक सौ बालिकाओं का नामांकन करने का कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में लक्ष्य है जिसमें 71 बालिकाओं का नामांकन है। बीईओ ने कहा कि विद्यालय से बिना सूचना गायब रहने वालों की खैर नहीं है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने को कहा। तथा कहा कि शिक्षा में सुधार को ले निरीक्षण के कार्य लगातार चलता रहेगा।

Recent Post