हमारे उप-संपादक मोहन सिंह कि कलम से :
सरैया मन झील में डूबने से बलुआ रामपुरवा पंचायत वार्ड नंबर 17 निवासी शंभू चौधरी की 18 वर्षीय पुत्री व छोटक मुखिया की 13 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी की मौत हो गई
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (विशेष)। बैरिया प्रखंड के सरैया मन झील में डूबने से बलुआ रामपुरवा पंचायत वार्ड नंबर 17 निवासी शंभू चौधरी की 18 वर्षीय पुत्री व छोटक मुखिया की 13 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी की मौत हो गई।
ग्रामीण नवल किशोर चौधरी तथा बाली चौधरी , सहित दर्जनों ग्रामीणों ने ने बताया कि बुधवार के शाम गांव से पांच छः लड़कियां घास काटने के लिए सरैया मन में छोटी नाव पर सवार होकर उस पार जा रही थी। तब तक नाव अचानक सेवार और खरपतवार में फंसकर उलट गया। जिससे सभी लड़कियां पानी में गिर गई। जिसमें से चार लड़की तैर कर बाहर निकल गई, लेकिन शंभू चौधरी की पुत्री लालचुन्नी कुमारी एवं छोटक मुखिया की पुत्री खुशबू कुमारी तैर कर बाहर नहीं निकली। हल्ला सुनकर सरवन चौधरी शंभू चौधरी करी चौधरी महेश चौधरी लक्ष्मण चौधरी योगेंद्र प्रसाद लल्लन मुखिया आदि ग्रामीण ने सरैया मन झील में दोनों किशोरियों को खोजना शुरू किया। काफी खोजबीन करने के बाद संध्या में दोनों का शव बरामद हुआ। उसके बाद शव निकालकर ग्रामीणों एवं परिजनों ने घर लाया। जिसकी सूचना बैरिया पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतियां भेज दिया। जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया। वहीं, किशोरियों को डूबने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। शंभू चौधरी के तीन पुत्र एवं एक पुत्री में लाल चुन्नी कुमारी सबसे छोटी बच्ची थी। वही छोटा मुखिया के तीन पुत्री एवं एक पुत्र में खुशबू कुमारी सबसे छोटी बच्ची थी। किशोरियों को डूबने से मलाही बलुआ गांव के ढरहरवा टोला गांव में पूरा मातम छाया हुआ है। शव देखते ही माता-पिता एवं परिजनों रोते चिल्लाते बेशुद्ध हो गए। बैरिया थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि दो किशोरीयो को सरैया मन झिल में डूबने से मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।