बगहा पुलिस जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
देश विदेश के हज़ारों अकीदतमंद श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचना शुरू
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट )। इंडो नेपाल सीमा पर स्थित
वाल्मीकिनगर से सटे पड़ोसी देश नेपाल के महलवारी में प्रतिवर्ष लगने वाले आस्था के महाकुंभ मदार शाह बाबा उर्स कि आज शुरुआत हो गई है। उर्स का उद्घाटन प्रमुख अतिथि नेपाल के संस्कृति पर्यटन तथा नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मंत्री सुशीला शेरपाली ठकुरी ने फिता काटकर किया।
मदार बाबा मजार संरक्षण संस्था विनयी त्रिवेणी 6 जिला नवल परासी के सौजन्य से संचालित कार्यक्रम की अध्यक्षता इकबाल अंसारी ने किया वही इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष जमालुद्दीन अंसारी, जिला समन्वयक समिति नवलपुर बाबूराम विश्वकर्मा, प्रमुख जिलाधिकारी कल्पना श्रेष्ठ, नवलपुर प्रहरी प्रमुख पुलिस अधीक्षक नरहरि रेगमी, हज कमेटी के सदस्य एवं मुस्लिम नेता बुधन अली, गद्दी नसीन बाबा मोहम्मद हनीफ के अलावा भारी संख्या में समिति के अधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। बतादें,यहां हिंदू मुस्लिम सभी धर्म के श्रद्धालुओं का संगम होता है ।लोग अपनी आस्था के मुताबिक प्रतिवर्ष यहां मुराद मांगने पहुंचते हैं। इस मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महलवारी और मजार स्थल के विकास के साथ आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की अपील की गई। केंद्रीय मंत्री श्रीमती ठकुरी ने अपने संबोधन में समिति के सदस्यों के प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया और बताया कि प्रतिवर्ष इस उर्स में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बड़ी वृद्धि हो रही है। उन्होंने समिति के सदस्यों और मजार तक जाने वाले मार्ग में तैनात सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष बल देने का निर्देश दिया। बतातें चले कि समिति के द्वारा उर्स के मेले में शांति और सुरक्षा की बिंदु पर आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है। साथ ही मार्ग में और मजार के नजदीक सुरक्षा प्रहरियों की तैनाती की गई है।