AMIT LEKH

Post: झपट्टा मारकर पैसे लेकर भागने मामले का हुआ खुलासा एक गिरफ्तार

झपट्टा मारकर पैसे लेकर भागने मामले का हुआ खुलासा एक गिरफ्तार

2 लाख 20 हजार रुपए लेकर फरार हो जाने के मामले का उदभेदन

कटिहार जिले के कोढ़ा निवासी बादल पासवान को लूट के 28,500 रुपये के साथ गिरफ्तार किया है

संवाददाता

– अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। वीरपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पिछले 17 मार्च को वीरपुर गोल चौक से झपटमार कर 2 लाख 20 हजार रुपए लेकर फरार हो जाने के मामले का उदभेदन करते हुए एक आरोपी कटिहार जिले के कोढ़ा निवासी बादल पासवान को लूट के 28,500 रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। गौरतलब हो कि 17 मार्च 2023 की दोपहर अपने नाती के साथ सेंट्रल बैंक से पैसे उठाकर भीमनगर जा रहे सेवानिवृत्त कर्मी बालेश्वर झा से 2 लाख 20 हजार रुपये झपटा मार फरार हो गए थे। बालेश्वर झा गोल चौक पर पान खाने के उपरांत जैसे ही बाइक के पीछे बैठे। तभी एक पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधीयों ने झपट्टा मारकर उनसे रुपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। इस मामले में बालेश्वर झा के आवेदन पर कांड संख्या 95 /23 दर्ज किया गया था। पुलिस ने गोल चौक एव आसपास लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरे की जांच की और थाना अध्यक्ष दिनांनाथ मंडल और सहयोगी सन्तोस निराला के साथ मिलकर कटिहार जाकर इस कांड को अंजाम देने वाले कोढ़ा गैंग का उद्भेदन किया। न सिर्फ आरोपी बादल पासवान को पकड़ा बल्कि उसके पास से लूट के ब्लू रंग के एक बैग से 28,500 रुपये भी बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

Recent Post