



हमारे उप- संपादक मोहन सिंह की कलम से :
चनपटिया क्षेत्र के बरवाचाप निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी, कुशल एवं मृदूभाषी नेता पं कामेश्वर तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
– अमिट लेख
बेतिया, (विशेष)। सर्वदलीय संघर्ष समिति की ओर से आदर्श कन्या विधालय चनपटिया के प्रागंण में चनपटिया क्षेत्र के बरवाचाप निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी, कुशल एवं मृदूभाषी नेता पं कामेश्वर तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा मौन रह कर शोक व्यक्त किया गया।

चनपटिया में जननायक, सत्याग्रह, मडुवाडीह, इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव के लिए हुए सर्वदलीय आंदोलन में पं कामेश्वर तिवारी की अहम भूमिका रही चनपटिया क्षेत्र में सहकारिता आंदोलन की शुरुआत करने का भी श्रेय पं कामेश्वर तिवारी को रहा है। चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से भी पं कामेश्वर तिवारी चुनाव लड चुके थी, पं कामेश्वर तिवारी कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनकी मृत्यु से चनपटिया के समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। पं कामेश्वर तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक ओम प्रकाश क्रांति, जद यू के प्रदेश महासचिव अशोक ओझा, वीरेंद्र कुशवाहा, दीनानाथ जायसवाल, कांग्रेस के नेहाल अहमद, राधाकान्त द्विवेदी, पूर्व वार्ड पार्षद शेख असलम, पूर्व वार्ड पार्षद प्रभुनाथ प्रसाद, विधालय के निदेशक अमृतमा प्रकाश, सरिता, ममता, ऋचा, रंजीता सहित विद्यालय के छात्र छात्राओं ने श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक व्यक्त किया।