AMIT LEKH

Post: पटना में पैरामेडिकल छात्रों का फूटा गुस्सा

पटना में पैरामेडिकल छात्रों का फूटा गुस्सा

हमारे विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

7 सूत्री मांगों को लेकर किया विधानसभा का घेराव

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। आज सत्र का आखिरी दिन है। वहीं सदन के आखिरी दिन नर्सिंग और पैरामेडिकल के छात्रों का गुस्सा फूटा है। छात्रों ने विधानसभा का घेराव किया। सभी छात्र कारगिल चौक से विधानसभा घेराव के लिए मार्च निकाला वहीं वह जेपी गोलबंर रोड पर पहुंचे ही थे कि पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक लिया। कारगील चौक पर छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल, पैरामेडिकल के छात्र अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 7 सूत्री मांगों को लेकर पारा मेडिकल छात्र संघ आज सड़क पर उतर गए। छात्रों का कहना है कि 15 साल से नौकरी के लिए वेकैंसी नहीं निकाली गई है। 2 साल के सत्र को 5 साल से अधिक समय में पूरा किया जा रहा है। छात्रों ने कहा कि सरकार को उनकी मांगों को पूरा करना ही होगा। छात्रों की मांग है कि, राज्य के दो वर्ष की देरी से चल रहे पारा मेडिकल के सत्र को नियमित करने के लिए, लंबित परीक्ष कैलेंडर जारी करे सरकार, सुनिश्चित करे कि प्रथम वर्ष की परीक्षा उपरांत ही द्वितीय वर्ष की गणना हो। वहीं छात्रों का कहना है कि वर्ष 2022 में प्रकाशित की गई विज्ञापन संख्या 4/2022 ईसीजी टेक्नीशियन, 5/2022 एक्सरे टेक्नीशियन, 6/2022 ओटी असिस्टेंट जिसको दिसंबर 2023 में अचानक रद्द कर दिया गया। उसे सरकार रिस्टोर करते हुए यथा शीघ्र नियुक्ति प्रकिया पूरी की जाए। वहीं कारगिल चौक से विधानसभा की ओर बढ़ने के लिए छात्र लगातार कोशिश कर रहे हैं। छात्रों की मांग है कि पैरामेडिकल काउंसिलिंग की भी जल्द से जल्द गठन हो। छात्रों की मांग है कि पैरामेडिकल सत्र को नियमित कर लंबित परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित हो। वहीं इस दौरान छात्र राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरी करे।

Recent Post