AMIT LEKH

Post: एसएसबी 45वीं बटालियन ने दो महिलाओं को प्रतिबंधित सामान के साथ गिरफ्तार किया

एसएसबी 45वीं बटालियन ने दो महिलाओं को प्रतिबंधित सामान के साथ गिरफ्तार किया

एसएसबी 45वीं बटालियन ने दो महिलाओं को अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जा रहे कपड़े तथा अन्य प्रतिबंधित सामानों के साथ भारतीय प्रभाग में गिरफ्तार किया

प्रतिनिधि

– अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी भीमनगर के चेक पोस्ट पर तैनात दल ने नेपाल भारत अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर दो महिलाओं को अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जा रहे कपड़े तथा अन्य प्रतिबंधित सामानों के साथ भारतीय प्रभाग में गिरफ्तार किया। जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट, सह द्वितीय कमान अधिकारी ने आलोक कुमार ने बताया कि चेक पोस्ट पर तैनात स. उ. नि. मिहिर कान्त नाथ के नेतृत्व में आरक्षी मुकेश कुमार तथा अन्य 04 महिला कार्मिकों का दल दैनिक ड्यूटि में तैनात थे। इस बीच 02 महिलाएं अपने सर पर कुछ सामान लिए चेक पोस्ट के नीचे के रास्ते से नेपाल की तरफ जाने का प्रयास कर रही थी। जिन्हें महिला कार्मिकों द्वारा रोका गया एवं उनके सामान की तलाशी ली गयी ।तलाशी के क्रम में महिलाओं के पास थैले से विभिन्न प्रकार के 685 नग कपड़े, तम्बाकू -131 पैकेट, मस्तबा पान मशाला-22 पैकेट, तथा जाफरानी ज़र्दा-51 पैकेट प्राप्त हुए जिन्हें अवैध रूप से नेपाल ले जाया जा रहा था । हिरासत में ली गयी महिलाओं की पहचान शीला देवी (काल्पनिक नाम), तथा गायत्री देवी (काल्पनिक नाम) कंचनपुर सप्तरी, नेपाल के रूप में की गयी | उचित कागज़ी कार्यवाही करने के उपरांत जब्त की गयी वस्तुओं एवं हिरासत में ली गयी महिलाओं को कस्टम विभाग भीमनगर , सुपौल बिहार को सुपुर्द कर दिया गया |

Recent Post