AMIT LEKH

Post: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी शंखनाद पश्चिम चम्पारण से

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी शंखनाद पश्चिम चम्पारण से

उप-संपादक मोहन सिंह की कलम से :

 

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

– अमिट लेख

बेतिया, (विशेष)। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी 6 मार्च को पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र के बेतिया मुख्यालय में आगमन होगा। जहां वे एक आम सभा को संबोधित करेंगे तथा 3000 करोड़ रुपए की लागत से रेल से संबंधित कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए पश्चिम चंपारण के सांसद भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कही। डॉक्टर जायसवाल ने कहा कि पिछले दिनों पूर्व रेल मंत्री मनोज सिन्हा ने बाल्मीकिनगर से लेकर मुजफ्फरपुर के बीच जिन योजनाओं का शिलान्यास किया था। उसका भी प्रधानमंत्री उद्घाटन 89 करेंगे बाल्मीकिनगर से गोरखपुर तक दोहरी रेल लाइन का शिलान्यास भी करेंगे। यह सभी उद्घाटन और शिलान्यास बेतिया से ही करेंगे। उन्होंने पश्चिम चंपारण की जनता से उनकी आम सभा मैं बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील किया। इस मौके पर प्रदेश के पूर्व उप-मुख्यमंत्री रेणु देवी पूर्व पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद एवं चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह आदि भाजपा नेता मौजूद रहे।

Recent Post