AMIT LEKH

Post: दिनापट्टी में लोहिया चिकित्सा महाविद्यालय, अस्पताल का कार्यारम्भ

दिनापट्टी में लोहिया चिकित्सा महाविद्यालय, अस्पताल का कार्यारम्भ

हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 603. 68 करोड़ की लागत से पिपरा प्रखंड के दिनापट्टी में लोहिया चिकित्सा महाविद्यालय, अस्पताल का निर्माण शुरू 

26 एकड़ भूमि में होना है चिकित्सा महाविद्यालय,अस्पताल का निर्माण निर्माण

माननीय ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस

उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी विजय सिंहा रहे मौजूद

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो रिपोर्ट)। आज शनिवार को माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पिपरा प्रखंड के दीनापट्टी पंचायत में लोहिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, सुपौल का 603.68 करोड़ रूपए की लागत से कार्यारंभ किया गया।

फोटो : संतोष कुमार

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बिजेन्द्र प्रसाद यादव, माननीय मंत्री ऊर्जा विभाग बिहार, पटना कर रहे थे। सम्राट चौधरी, माननीय उप मुख्यमंत्री, बिहार एवं विजय कुमार सिन्हा, माननीय उप-मुख्यमंत्री, बिहार विशिष्ट अतिथि के रूप में विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उपस्थित थे।

छाया : अमिट लेख

उक्त कार्यक्रम स्थल पर दिलेश्वर कामत, माननीय सांसद, सुपौल, अनिरूद्ध प्रसाद यादव, माननीय विधायक, रामविलास कामत, माननीय विधायक, हारूण राशिद, पूर्व सभापति, विधान परिषद् एवं अन्य जन-प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। उन्होंने उक्त अवसर पर सुपौल जिला के आमजन संबोधित किया।

छाया : अमिट लेख

जिला पदाधिकारी कौशल कुमार द्वारा नये चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल से जिलावासियों एवं आसपास के लोगों को मिलने वाले लाभ से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि लोहिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल सुपौल का निर्माण कुल 26 एकड़ भूमि में 603.68 करोड़ रुपए की लागत से कराया जा रही है। जिसमें एमबीबीएस का 150 सीट छात्रों के लिए 830 बेड का छात्रावास, मरीजों के लिए 630 बेड की व्यवस्था एवं अन्य कई सुविधाएँ उपलब्ध रहेगी। इस अस्पताल के निर्माण कार्य पूरे होने पर जिलावासियों एवं आसपास के लोगों को बेहतर इलाज हेतु पटना नहीं जाना पड़ेगा। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक शैशव यादव, राशिद कलीम अंसारी अपर समाहर्त्ता सुधीर कुमार उप विकास आयुक्त विनय कुमार अपर समाहर्त्ता लोक शिकायत अपर समाहर्त्ता निशांत आपदा प्रबंधन डॉक्टर ललन कुमार ठाकुर सिविल सर्जन दयानंद यादव जिला पंचायत राज पदाधिकारी इन्द्रवीर कुमार अनुमंडल पदाधिकारी अली एकराम भूमि सुधार उप समाहर्त्ता विकास कुमार कर्ण जिला नजारत उप समाहर्त्ता आकाष कुमार प्रकाश जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी, पिपरा, अंचल अधिकारी, पिपरा, जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी एवं अन्य कर्मीगण उपस्थ्ति थे।

Recent Post