AMIT LEKH

Post: दस लीटर अवैध देशी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

दस लीटर अवैध देशी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

शनिवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस में छापामारी कर 10 लीटर देसी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

सुपौल, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के भुतही हाट नहर पुल से दक्षिण पूर्वी बांध पर शनिवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस में छापामारी कर 10 लीटर देसी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया मौके से एक कारोबारी भागने में सफल रहा। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थाना क्षेत्र के भुतही हाट नहर शराब कारोबारी शराब बिक्री करने के उद्देश्य से पहुंचा है पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के औरलहा नंबर 7 निवासी शिव शंकर सरदार उम्र 38 वर्ष वही थाना क्षेत्र के मिरजावा वार्ड नंबर 13 निवासी जवाहर साह को गिरफ्तार किया गया एवं कारोबारी मिरजावा वार्ड नंबर 13 निवासी लक्ष्मी मंडल भागने में सफल रहा। पूछने पर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने जानकारी देते हुए बताया दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया है। फरार कारोबारी को गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

Recent Post