हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
आपसी परिवारीक कलह में एक कलयुगी पुत्र ने अपनी 50 वर्षीय मां को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र जदिया थाना अंतर्गत पंचायत कोरियापट्टी गांव हीरापट्टी वार्ड नंबर 10 में आपसी परिवारीक कलह में एक कलयुगी पुत्र ने अपनी 50 वर्षीय मां को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। परिजनों के द्वारा जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सा के आलोक राज की देखरेख में प्राथमिक उपचार किया जाता है जख्मी की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के हीरापट्टी वार्ड नंबर 10 निवासी कपोली देवी उम्र 50 वर्ष के रूप में की गई। जख्मी के पति विद्यानंद मुखिया ने बताया मेरा पुत्र अमित मुखिया बराबर शराब के नशे में आकर घर में हंगामा करता है। मेरी पत्नी के द्वारा मना करने पर मारपीट किया करता है।