AMIT LEKH

Post: एसएसबी 45वीं बटालियन ने तस्करी के 52 किलो गांजा किया जप्त

एसएसबी 45वीं बटालियन ने तस्करी के 52 किलो गांजा किया जप्त

विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि स्तम्भ संख्या 201 के पास के क्षेत्र में तस्करी के उद्देश्य से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ छुपाया गया है।

प्रतिनिधि

– अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी रिफ़्यूजी कॉलोनी ने तलाशी अभियान के दौरान मंगलवार की अहले सुबह 52 किलोग्राम गाँजा को जब्त किया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए 45 वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट सह द्वितीय कमान अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि। विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि स्तम्भ संख्या 201 के पास के क्षेत्र में तस्करी के उद्देश्य से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ छुपाया गया है। सूचना की पुष्टि होने के उपरांत एक विशिष्ट तलाशी दल का गठन किया गया। निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह के नेतृत्व में आरक्षी राज कुमार एवं अन्य 04 के दल के द्वारा निर्धारित इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के क्रम में दल को सीमा स्तम्भ संख्या 201 के पास के मक्के के खेत में छुपाकर रखा गया 52 किलोग्राम गाँजा को प्राप्त किया। तत्पश्चात तलाशी दल द्वारा सामान को अपने कब्जे मे लेकर जब्ती की कार्यवाही की गई। आवश्यक कागजी कार्यवाई के उपरांत जब्त किए गए गाँजा को थाना- बीरपुर, सुपौल को सुपुर्द कर दिया गया।

Recent Post