उप-संपादक मोहन सिंह की कलम से :
दरवाजे पर खड़े करीब 04 महिलाओं को गिट्टी लदा हाइवा ट्रक ने रौंद डाला
न्यूज़ डेस्क, पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (विशेष रिपोर्ट)। सिरिसिया ओ पी क्षेत्र के लौरिया से कैथवालिया जाने वाली सड़क में भटहां ग्राम के समीप अपने दरवाजे पर खड़े करीब 04 महिलाओं को गिट्टी लदा हाइवा ट्रक ने रौंद डाला।
जिसमें घटनास्थल पर ही सुगंती देवी,उम्र करीब 45 वर्ष की मृत्यु हो गई। जबकि अन्य तीन महिलाएं रुसंती देवी, उम्र करीब 50 वर्ष, सोमारी देवी, उम्र करीब 70 वर्ष, एवं एक बच्ची लाली कुमारी,उम्र करीब 06 वर्ष की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु जीएमसीएच अस्पताल बेतिया में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान सोमारी देवी की मौत हो गई। घटना से गुस्साये स्थानीय ग्रामीणों द्वारा ट्रक एवं ट्रक चालक को पकड़कर रखा गया था। जिसे स्थानीय थाना सिरिसिया ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर चालक तथा ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाना आ गई है। इस घटना को लेकर उक्त गांव में मातम का माहौल कायम है।