AMIT LEKH

Post: सिरसिया ओपी पुलिस थाने में तब्दील

सिरसिया ओपी पुलिस थाने में तब्दील

उप-संपादक मोहन सिंह की कलम से :

ओपी से थाने में तब्दील होने से एक तरफ जहां अपराध नियंत्रण में सहुलियत मिलेगा वहीं आम लोगों को समय त्वरित कार्रवाई में मदद मिलेगा

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

मोहन सिंह

– अमिट लेख
बेतिया, (विशेष रिपोर्ट)। रविवार को देर शाम सिरसिया ओपी समेत कई थानें में तब्दील हुआ। प्रशिक्षु डी एस पी अमरकांत, सदर इंस्पेक्टर सुनील कुमार थानाध्यक्ष चनपटिया सह इंस्पेक्टर सम्राट सिंह, कुमार बाग थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार, सिरसिया थानाध्यक्ष मदन कुमार मांझी ने संयुक्त रूप से फीता व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। ओपी से थाने में तब्दील होने से एक तरफ जहां अपराध नियंत्रण में सहुलियत मिलेगा वहीं आम लोगों को समय त्वरित कार्रवाई में मदद मिलेगा। ओपी से थाना में अपग्रेड होने से थाने के सभी तरह के कार्य एवं कागजातों के कार्यविधि में सहुलियत मिलेगी। इस मौके पर मुखिया दिनेश्वर तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, मुखिया शिवम कुमार, सरपंच चन्द्र शेखर तिवारी ने सभी पदाधिकारियों को अंग वस्त्र व फुल माला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर चनपटिया इन्स्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सम्राट सिंह कुमारबाग थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार पुर्व प्रमुख बसंत सिंह, मुखिया प्रियंका देवी , सरपंच चन्द्र शेखर तिवारी,पप्पू तिवारी समेत कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।

Recent Post