AMIT LEKH

Post: आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह मनायेगा चम्पारण शतरंज अकादमी

आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह मनायेगा चम्पारण शतरंज अकादमी

उप-संपादक मोहन सिंह की कलम से :

महिला शतरंज निशुल्क प्रशिक्षण और महिला शतरंज निशुल्क प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा

इस तरह के आयोजन से पश्चिमी चंपारण जिले में महिला खिलाड़ियों के संख्या में बढ़ोतरी होगी

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

मोहन सिंह

– अमिट लेख
बेतिया, (विशेष रिपोर्ट)। अखिल बिहार शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त चंपारण शतरंज अकादमी के द्वारा 8 मार्च शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अकादमी के द्वारा निशुल्क शतरंज प्रशिक्षण और निशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण और निशुल्क शतरंज प्रतियोगिता अकादमी प्रांगण कोतवाली चौक बेतिया में आयोजन होगा। महिला दिवस के अवसर पर अकादमी में बालिकाओं को निशुल्क शतरंज सिखाया जाएगा उसके बाद निशुल्क शतरंज प्रतियोगिता कराया जाएगा। शुक्रवार को यह शतरंज प्रशिक्षण सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा और उसके बाद शतरंज प्रतियोगिता 11:30 सुबह से शुरू हो जाएगा इस प्रतियोगिता भाग लेने के लिए चंपारण शतरंज अकादमी के प्रांगण कोतवाली चौक में आकर अपना निशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते है। इस प्रशिक्षण और प्रतियोगिता में पंजीयन करने की अंतिम तिथि 7 मार्च बृहस्पतिवार है। अकादमी के संस्थापक सह प्रशिक्षक शाहिद हुसैन ने कहा कि इस तरह से निशुल्क शतरंज कैंप का आयोजन करके पश्चिमी चंपारण जिले में महिला शतरंज खिलाड़ीयों और बालिका खिलाड़ियों का ज्यादा से ज्यादा सिखाया जाएगा। जिससे जिले में ज्यादा ज्यादा महिला खिलाड़ी हो सके और यह अपने जिला और राज्य नाम रौशन कर सके और उन्होंने बताया कि यह महिला शतरंज प्रतियोगिता स्विस सिस्टम पर तीन चक्रों में खेला जाएगा सभी खिलाड़ियों को तीन चक्र का मैच खेलने के बाद उसमें से टॉप आने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इसमे से टॉप बालिका खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा।

Recent Post