AMIT LEKH

Post: ब्रजेश मेहरोत्रा बने बिहार के नए मुख्य सचिव

ब्रजेश मेहरोत्रा बने बिहार के नए मुख्य सचिव

हमारे विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

आमिर सुबहानी ने लिया वीआरएस

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ब्रजेश मेहरोत्रा बिहार के नए मुख्य सचिव बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की। वे सोमवार 4 मार्च को पदभार संभालेंगे। वहीं, मौजूदा मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने स्वैच्छिक सेवानिवृति (वीआरएस) के लिए आवेदन किया था, जिसे सीएम नीतीश कुमार ने मंजूर कर लिया। सुबहानी का कार्यकाल 30 अप्रैल 2024 को खत्म हो रहा था, उन्होंने दो महीने पहले ही वीआरएस ले लिया। बिहार के नए सीएस ब्रजेश मेहरोत्रा 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। अभी वह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव का पदभार संभाल रहे हैं। इसके अतिरिक्त उनके पास संसदीय कार्य विभाग का भी प्रभार है। अब उन्हें बिहार के प्रशासनिक मुखिया के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार को अधिसूचना जारी कर 1990 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी चैतन्य प्रसाद का भी तबादला किया है। उन्हें जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव से ट्रांसफर कर विकास आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि, अगले आदेश तक उनके पास जल संसाधन विभाग का प्रभार भी रहेगा। यह व्यवस्था 4 मार्च 2024 से लागू होगी। इससे पहले मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने वीआरएस के लिए आवेदन किया, जिसे मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी। पूर्व में अटकलें चल रही थीं कि नीतीश सरकार उन्हें सेवा विस्तार दे सकती है, क्योंकि उनका कार्यकाल 30 अप्रैल 2024 को खत्म होने वाला था। रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य में एनडीए सरकार बनने के बाद उनके एक्सटेंशन पर सहमति नहीं बन पाई, ऐसे में अब उन्होंने वीआरएस ले लिया है। सियासी गलियारों में चर्चा ये भी है कि नीतीश सरकार आमिर सुबहानी को रिटायरमेंट के बाद कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। उनके बीपीएससी का चेयरमैन बनने की अटकलें तेज हैं।

Recent Post