AMIT LEKH

Post: पीएम मोदी ने बिहार की धरती से दिखाया विकसित भारत का सपना

पीएम मोदी ने बिहार की धरती से दिखाया विकसित भारत का सपना

हमारे विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट : 

दलित-पिछड़ा पॉलिटिक्स पर लालू-तेजस्वी को सुनाई खरी-खोटी

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ब्यूरो रिपोर्ट)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेगुसराय में 1.62 हजार करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करते हुए कहा कि परिवारवाद और सामाजिक न्याय एक-दूसरे का घोर विरोधी है। आरजेडी और कांग्रेस के लोग परिवारवाद और भष्टाचार को सही ठहराने के लिए दलित और पिछड़ों को ढाल बना लेते हैं। आखिर एक ही परिवार का सशक्तीकरण क्यों हुआ? नौकरी के नाम पर जमीन कब्जा कर लेना। बिहार के लोगों ने देखा है। यह सामाजिक न्याय नहीं, समाज के साथ विश्वासघात है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2005 से पहले की स्थिति रहती तो इतनी योजनाओं की घोषणा से पहले 100 बार विचार किया जाता। परिवादवाद और वोट बैंक से बंधी सरकार होती है तो क्या होता है। बिहार के लोग अच्छी तरह से जानते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में अब डबल इंजन और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के सपनों को पूरा करने वाली एनडीए की सरकार है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2047 तक बिहार और भारत के विकसित राष्ट्र का लक्ष्य पूरा करना मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी है। पीएम ने कहा कि 1.62 हजार करोड़ की योजना में 27 हजार 345 करोड़ की योजना बिहार की है। इन विकास योजनाओं में बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम इधर-उधर चले गए थे, अब परमानेंट आ गए हैं। प्रधान मंत्री बार-बार बिहार आयेंगे। इस बार 400 से अधिक सीटों पर जीतकर विकसित राष्ट्र, विकसित बिहार, मोदी सरकार की गारंटी को आगे बढ़ाएंगे। उनके प्रधानमंत्री के अभिवादन करने की अपील पर सभी खड़े होकर मोदी मोदी का जयकारा लगाया। इस पर प्रधान मंत्री ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी और गिरिराज सिंह ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। मौके पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, उपमुख्य मंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा, सांसद राकेश सिन्हा आदि मौजूद थे।

Recent Post