



बीती रात्रि पुलिस समकालीन अभियान छापामारी के दौरान त्रिवेणीगंज पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है
रिपोर्ट – संतोष कुमार
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से बीती रात्रि पुलिस समकालीन अभियान छापामारी के दौरान त्रिवेणीगंज पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुपौल कोर्ट इश्तेहार वारंटी तपेश्वरी यादव उर्फ तपेश्वर प्रसाद यादव उम्र 51 वर्ष थाना क्षेत्र के कड़हरवा वार्ड नंबर 8 निवासी एवं शशि शंकर कुमार उम्र 24 वर्ष थाना क्षेत्र के जरेला वार्ड नंबर 6 निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों कोर्ट वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया।