AMIT LEKH

Post: पीएम सभा में चहेती मीडिया को हीं मिल रही एंट्री

पीएम सभा में चहेती मीडिया को हीं मिल रही एंट्री

हमारे उप-संपादक मोहन सिंह की कलम से :

डीपीआरओ, बेतिया पर लग रहा भेद- भाव का आरोप 

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (विशेष खबर)। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्लोगन उन्हीं के शासनकाल में बापू की कर्मभूमि पश्चिम चंपारण जिला में स्लोगन मात्र बनकर रह गया है। मामला उनके 6 मार्च को बेतिया में आयोजित कार्यक्रम को लेकर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के संवाददाताओं के बीच उनके हस्ताक्षर से बन रहे परिचय-पत्र का है। जहां प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बिहार सरकार के उप-मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, सहित भाजपा-जदयू के सांसद-विधायक तक अधिक से अधिक संख्या में जनता जनार्दन को पहुंचने की अपील संंचार क्रांंति के विभिन्न माध्यमों से लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर करे हैं। वहीं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी (अनन्त कुमार) जिले के पत्रकारों के साथ निजी स्वार्थपूर्ति को लेकर भेदभाव करते हुए किसी मिडिया हाउस से जुड़े पत्रकारों की बात कौन पूछे उनके इनफाॅरमर तक के नाम से परिचय-पत्र अपने हस्ताक्षर से निर्गत कर रहे हैं, तो किसी मिडिया हाउस से जुड़े लोगों को कल से अब तक मोटर साइकिल व साईकिल परेड करा रहे हैं। जब मिडिया के साथ इनका भेदभाव पूर्ण रवैैया है तो आगामी लोक सभा चुनाव में संभावित प्रत्याशियों के साथ इनका रवैया क्या निष्पक्ष रहेगा यह तो आनेवाला समय हीं बतायेगा।

Comments are closed.

Recent Post