AMIT LEKH

Post: तेंदुए का रेस्क्यू पिछले तीन दिनों से जारी नहीं मिली अब तक सफलता

तेंदुए का रेस्क्यू पिछले तीन दिनों से जारी नहीं मिली अब तक सफलता

बगहा पुलिस जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

वीटीआर से भटक कर रिहायशी इलाके में चहलकदमी करते देखा जा रहा है तेंदुआ

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान” क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बगहा अनुमंडलीय क्षेत्र वन प्रमंडल 2 के भेड़ियारी व इसके आसपास के इलाके के लोग इन दिनों तेंदुए के चहलकदमी को देख दहशत में हैं। इस सूचना के बाद वन विभाग हरक्क्त में आते हुए रेस्क्यू टीम गठित कर पिछले तीन दिनों से रेस्क्यू अभियान चला रही है। वन सूत्रों की माने तो तेंदुआ वीटीआर जंगल से भटक कर जंगल से सटे गांवों में पहुंच शिकार की फिराक में लगा हुआ है। जिससे गांवों के लोग दहशत में चल रहे हैं। बतातें चलें कि यह क्षेत्र तेंदुए के वास केलिए जाना जाता है। तेंदुए से जुड़ी कई घटनाएं प्रकाश में आते रहती है। मवेशियों के घरारी में घुसकर बकरी को शिकार बनाना या घर के रोशनदान से घर मे प्रवेश कर बच्ची को दबोचना और तेंदुए का घर से रेस्क्यू करना ऐसी कई रोमांचित करने वाली घटनाएं हो चुकी हैं। बहरहाल पिछले तीन दिनों से तेंदुए की तलाश में वनकर्मियों की टीम लगी हुई है। रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि वीटीआर जंगल के आसपास तेंदुए की चहलकदमी की सूचना मिल रही है।रेस्क्यू टीम लगी हुई है जल्द ही इस समस्या से निदान मिलने की उम्मीद है।

Recent Post